सीतामढ़ी, मई 29 -- सीतामढ़ी । जिले के सभी सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में 31 मई को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी आयोजित होगी। संगोष्ठी का थीम 'पढ़ेंगे, बढ़ेंगे और सीखेंगे हम होगा। साथ ही संगोष्ठी में 'हर घर पाठशाला पर भी चर्चा की जाएगी। वहीं गर्मी की छुट्टी में बच्चों को दिये गये होम वर्क से अभिभावकों को अवगत कराया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। विभागीय आदेश के आलोक में डीईओ प्रमोद कुमार साहु ने जिले के सभी बीईओ व हेडमास्टरों को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी आयोजित करने को लेकर गाइडलाइन दिया है। उन्होंने कहा है कि अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी में सरकार द्वारा दी जाने वाली शिक्षण सहायक सामग्रियों स्टूडेंट टीएलएम किट, एफएलएन किट, पाठ्यपुस्तकें, अभ्यास पुस्किा, डायरी आदि का प्रदर्शन किया जाना है। साथ ही गर्मी की छुट्टी में बच्चों को दिये जाने वाले...