आरा, जून 11 -- आरा, निज प्रतिनिधि। सोच बदलो-दुनिया बदलो की प्रेरणा के साथ कोईलवर में चल रहे समर कैंप में बच्चे किताबी ज्ञान से हटकर कुछ नया सीख रहे हैं। रचनात्मक कार्य कर बच्चे अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। संचालक जैन कॉलेज की छात्रा मेघा ने बताया कि यह समर कैंप बच्चों के मानसिक, सामाजिक एवं रचनात्मक विकास के लिए एक अभिनव पहल है। सोच बदलो-दुनिया बदलो के मूल मंत्र को लेकर चल रहे इस कैंप में हर दिन कुछ नया सिखाया जा रहा है। योग, नृत्य, पेंटिंग सहित अन्य विधाओं में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ड्राइंग सत्र में बच्चों को प्राकृतिक दृश्य, सामाजिक विषयों और कल्पनाशील आकृतियों को कागज पर उकेरने का अवसर मिला। बच्चों ने रंग-बिरंगे क्रेयॉन और पेंसिल से ऐसे आकर्षक चित्र बनाये, जिन्हें देखकर अभिभावक और शिक्षक सभी अभिभूत हो उठे। किसी ने गांव का दृश्य चित्र...