अररिया, मई 18 -- अररिया, निज संवाददाता समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्रस्तावित समर कैंप 2025 के सफल आयोजन को लेकर शनिवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक हुई।बैठक में सभी बीईओ,प्राचार्य (डायट) डीपीओ साक्षरता व 'प्रथम' संस्था के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।बैठक में निर्णय लिया गया कि दो जून 2025 से 5वीं व छठी कक्षा के छात्रों के लिए गणित पर आधारित विशेष समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप का उद्देश्य उन बच्चों को लाभान्वित करना है।जिन्हें घटाव से संबंधित शाब्दिक समस्याओं को हल करने में कठिनाई होती है।समर कैंप के लिए चयनित बच्चों को गणितीय अवधारणाओं को रोचक कहानियों व गतिविधियों के माध्यम से सरलता से समझाया जाएगा। यह विशेष कक्षाएं समुदाय स्तर पर प्रतिदिन आयोजित की जाएगी। इसका संचालन प्रशिक्षित स्वय...