मुजफ्फरपुर, जुलाई 1 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। गर्मी छुट्टी के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए अप्रैल से जून तक पूमरे ने बड़ी संख्या में विशेष ट्रेनों का परिचालन किया। इस दौरान पूमरे क्षेत्राधिकार से प्रारंभ व गुजरने वाली विशेष ट्रेनों ने 5486 फेरे लगाए। पिछले वर्ष इस अवधि में विशेष ट्रेनों ने सिर्फ 2131 फेरे लगाए थे। इसके साथ ही मुजफ्फरपुर सहित अन्य स्टेशनों से 11 जोड़ी वंदे भारत, 2 जोड़ी अमृत भारत एवं एक जोड़ी नमो भारत ट्रेन का भी नियमित परिचालन हुआ। इन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से 60 लाख से अधिक अतिरिक्त आरक्षित बर्थ उपलब्ध कराए गए। इसकी जानकारी पूमरे के सीपीआरओ सरस्वती चन्द्र ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...