संभल, मई 22 -- जनपद के सभी परिषदीय विद्यालयों में बुधवार से ग्रीष्मकालीन शिविर (समर कैंप) की शानदार शुरुआत हो गई। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों को मूर्त रूप देने के लिए 21 मई से 10 जून तक चलने वाले 'सीखने की पाठशाला का बुधवार को पीएम श्री विद्यालय भारत सिरसी में भव्य शुभारंभ हुआ। कैंप का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अनामिका यादव, डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया, भाजपा जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह रिंकू और पूर्व विधायक अजीत कुमार राजू यादव ने दीप प्रज्जवलित कर किया। डीएम ने दिए व्यावहारिक और जीवन उपयोगी ज्ञान जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बच्चों को क, ख, ग, घ मिशन के महत्व को समझाते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश के सदुपयोग पर बल दिया। उन्होंने अपने बचपन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि पहले की छुट्टियों में बच्चे दादी-नानी के पास जाकर जीवन ...