बिहारशरीफ, जून 5 -- गर्मी की छुट्टियों में राजगीर बना सैलानियों का हॉट स्पॉट पर्यटकों से गुलजार हुआ अंतरराष्ट्रीय पर्यटन नगर होटलों से लेकर रोपवे तक दिख रही चहल-पहल फोटो: रोपवे : राजगीर में रोपवे का लुत्फ उठाते लोग। राजगीर, निज संवाददाता। गर्मी की छुट्टियों में सुकून और प्राकृतिक सौंदर्य की तलाश में देशभर से हजारों पर्यटक इन दिनों राजगीर पहुंच रहे हैं। ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों से भरे इस शहर में इन दिनों पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। छोटे-बड़े होटल, धर्मशालाएं, पर्यटक वाहन, दुकानदार और ई-रिक्शा चालकों तक की रोजी-रोटी चमक गई है। पर्यटक बच्चों के साथ गर्मी का आनंद लेने पहुंचे हैं और राजगीर के प्रमुख आकर्षणों नेचर सफारी, जू सफारी, पंच पहाड़ी, वेणुवन विहार, विश्वशांति स्तूप, रोपवे, स्वर्ण भंडार, सप्तर्णी गुफा और पांडव पोखर में खूब भीड़ ...