लोहरदगा, मई 24 -- लोहरदगा, संवाददाता।गर्मी की छुट्टियों में लोहरदगा में स्कूली छात्र-छात्रा आर्ट एंड क्राफ्ट सीख रहे हैं। विद्या विकास हाई स्कूल नवाड़ीपाड़ा, लोहरदगा में आर्ट एंड क्राफ्ट की विशेष कक्षाएं आयोजित हो रही हैं। इसमें बच्चों को साज-सज्जा से लेकर उपयोगी चीजें बनाने की विभिन्न तरह के क्राफ्ट पल्लवी सिंह द्वारा सिखाए जा रहे हैं। शुक्रवार को लोहरदगा के राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता मोहन दुबे, शिक्षाविद और रंगकर्मी वीके बालनजिनप्पा और दीपक कुमार ने बच्चों के आर्ट एंड क्राफ्ट सीखने से होने वाले लाभ को बताया। व्यक्तित्व और जीविका निर्माण की भूमिका को बताया। पढ़ाई के साथ अतिरिक्त कौशल और काबिलयित बच्चों में विकसित करने पर बल दिया। प्रबंधक राम बिलास सिंह ने कहा कि स्कूल प्रबंधन बच्चों के सर्वांगीण विकास को प्रतिबद्ध है।

हिंदी हिन्दुस्...