पटना, मई 27 -- पटना, कार्यालय संवाददाता। राज्य के सरकारी विद्यालयों में 2 जून से गर्मी की छुट्टी शुरू होनी है। गर्मी की छुट्टियों का सदुपयोग हो इसके लिए बच्चों को गृहकार्य दिए जाएंगे। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने पहली से आठवीं तक के कक्षा के बच्चों के लिए गृहकार्य तैयार किया है। स्कूलों में गृहकार्य पीडीएफ के माध्यम से उपलब्ध करा दिया गया है। शिक्षक कक्षा के अनुसार बच्चों को गणित, विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान विषय पर गृहकार्य देंगे। जिसे बच्चों को पूरा करना होगा। इस बार गर्मी की छुट्टियों के लिए गतिविधि आधारित कार्य पर जोर दिया गया है। अधिकतर प्रश्न ऐसे दिए गए हैं जिनमें बच्चों को कुछ न कुछ गतिविधि करनी होगी। इसमें किसानों से मिलकर उनका साक्षात्कार करना, खेतों की जुताई, बुआई, कटाई की प्रक्रिया को समझ...