बाराबंकी, जुलाई 3 -- यूपी के बाराबंकी में स्कूल खुलने के पहले ही दिन एक दुखद घटना घट गई। गर्मी की छुट्टियों के पहले ही दिन स्कूल के गेट पर एक छात्र की मौत हो गई। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। प्रथम दृष्टया बच्चे की मौत हार्ट अटैक से होना बताया जा रहा है। हालांकि डॉक्टर इससे इनकार कर रहे हैं। परिवार वालों ने बच्चे का अंतिम संस्कार भी कर दिया है। देवा थाना के घेरी बिसुनपुर गांव का रहने वाला 12 वर्षीय छात्र अखिल प्रताप सिंह सेंट एंथोनी स्कूल में सातवीं का छात्र था। गर्मियों की छुट्टियों के बाद स्कूल खुले तो वह अपने दोस्तों के साथ कार से सुबह सात बजे स्कूल पहुंच गया। अखिल प्रताप बैग लेकर स्कूल के गेट पर पहुंचा था कि अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। छात्र के छोस्त के स्वास्थ्य के बारे में पूछने लगी, इतनी ही देर में अखिल अचेत होकर स्कूल के गेट...