लखीमपुरखीरी, जुलाई 1 -- गर्मी की छुट्टियां समाप्त होने के बाद मंगलवार से स्कूलों में पढ़ाई शुरू होगी। स्कूल 16 जून को ही खुल गए थे लेकिन गर्मी को देखते हुए बच्चों की छुट्टियां 30 जून तक कर दी गई थी। अब एक जुलाई से स्कूलों में शिक्षण कार्य शुरू होगा। सोमवार को पूरा दिन बारिश होने के कारण ज्यादातर स्कूलों में जलभराव हो गया ऐसे में बारिश को देखते हुए पहले दिन बच्चों की उपस्थिति कम रह सकती है। बीस मई को स्कूलों में ग्रीष्मावकाश हुआ था। 16 जून को स्कूल खुलने थे, लेकिन गर्मी को देखते हुए बच्चों की छुट्टी 30 जून तक कर दी गई वहीं शिक्षकों को स्कूल जाकर अभिलेख कंपलीट करने और स्कूलों की साफ सफाई करवाने का निर्देश दिया गया था। अब बच्चों की भी छुट्टियां समाप्त हो गई हैं। एक जुलाई से बच्चे स्कूल जाएंगे। वहीं स्कूल चलो अभियान की भी शुरुआत हो रही है। उध...