पटना, जून 23 -- बिहार में प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्मयिक तक के 81 हजार स्कूल सोमवार से खुल जाएंगे। गर्मी छुट्टी के बाद सुबह स्कूल 9 बजकर 30 मिनट से शाम 4 बजे तक चलेंगे। सोमवार से ही राज्य के 71 हजार प्रारंभिक विद्यालयों में बच्चों के स्वागत में सप्ताह मनेगा। शिक्षक तिलक लगाकर बच्चों का स्वागत करेंगे। सरकारी स्कूलों में दो जून से जब गर्मी छुट्टी शुरू हुई थी, तब स्कूल प्रात:कालीन संचालित थी। अब स्कूल में 9.30 बजे से 10 बजे तक प्रार्थना सत्र होगा। 10 बजे से 40-40 मिनट की घंटी होगी। बीच में मध्याह्न भोजन होगा। बुधवार को पहली घंटी में विद्यार्थियों की ओर से गणित के कार्य कराए जाएंगे। गुरुवार को पहली घंटी में हिन्दी के किसी एक अध्याय का विद्यार्थियों से रीडिंग कराया जाएगा। शुक्रवार को बच्चों को बैच देकर सम्मानित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान ...