धनबाद, फरवरी 22 -- धनबाद, विशेष संवाददाता जनवरी मध्य में ही गर्मी की आहट मिलने लगी थी। फरवरी आते ही महीनों से बंद पंखा-एसी के स्वीच ऑन होने लगे। फरवरी के अंतिम सप्ताह में गर्मी दस्तक दे चुकी है। इसके कारण बिजली और कोयले की मांग में वृद्धि होने लगी है। इस बात का संकेत बिजली उत्पादन और कोयला आपूर्ति के आंकड़ों से मिलता है। जनवरी 2025 के दौरान दिसंबर 2024 के मुकाबले बिजली उत्पादन और कोयला आपूर्ति दोनों में वृद्धि हुई है। यह ट्रेंड अब आने वाले छह माह तक देखने को मिलेगा। पावर कंपनियों पर ज्यादा बिजली आपूर्ति तो कोयला कंपनियों पर पावर प्लांटों को ज्यादा कोयला आपूर्ति का दबाव रहेगा। जनवरी महीने में पावर प्लांटों को दिसंबर के मुकाबले 5.83% ज्यादा कोयला आपूर्ति की गई। जनवरी महीने में 76.41 मिलियन टन कोयला आपूर्ति की गई। वहीं दिसंबर 2024 में 72.20 ...