फतेहपुर, मई 15 -- फतेहपुर। तीन दिनों से बदले मौसम की राहत के बाद चिलचिलाती तेज धूप से कार्यो पर प्रभाव पड़ने लगा है। मनरेगा के कार्य ठप होने से काम करने का समय बदला गया है। गर्मी की आफत में मजदूरों से दो शिफ्टों में काम लिया जा रहा है। इसके अलावा भी गर्मी को देखते हुए मजदूरों को राहत देने के लिए कदम उठाए गए है। जनपद की 13 ब्लॉकों में मनरेगा में 4.50 लाख से अधिक मजदूर है, एक्टिव 1.62 लाख मजदूर कच्चे पक्के कामों को निपटाते है। लगातार तापमान की बढ़ोत्तरी से कामों पर अंकुश लगता जा रहा है। चिलचिलाती धूप से बचने के लिए खेती किसानी के काम से घर की जीविका चला रहे है। जिसके कारण कामों पर ब्रेक लग गया और कई स्थानों में काम अधूरे पड़े है। गर्मी को देखते हुए मजदूरों के हित में कई कदम उठाए गए है। मजदूर अब दो शिफ्ट में काम करेंगे। पहली शिफ्ट सुबह छह से...