मिर्जापुर, जून 3 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद । नवतपा से क्षेत्र में कड़ी धूप, उमस गर्मी का असर दिखने लगा है। सोमवार की रात अलग-अलग गांवों के उल्टी दस्त से पीड़ित एक पुरुष व चार महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। राजगढ़ गांव की 10 वर्षीय सुनीता सोमवार की रात खाना खाकर सो घर मे सोई । रात में अचानक उल्टी दस्त होने लगी। परिजनों ने उसे सीएचसी राजगढ़ में भर्ती कराया। वहीं बैंडाड निवासी 37 वर्षीय शत्रुघ्न,रामपुर 38 गांव निवासी 37 वर्षीय फूला देवी उल्टी करने के बाद बेहोश हो गई । कुछ देर बाद होश आया, लेकिन उल्टी दस्त बन्द न होने पर सीएचसी राजगढ़ में भर्ती कराया गया। इसी तरह नदीहार गांव निवासी 28 वर्षीय प्रीति भी गर्मी के चलते उल्टी दस्त का शिकार हो गयी। हालत बिगड़ने पर रात लगभग 2:00 बजे राजगढ़ सी...