जमुई, मई 12 -- जमुई, निज संवददाता तेज़ धूप और झुलसाने वाली गर्मी ने जिले के हालात बिगाड़ दिए हैं। लू जैसे हालातों के बीच बीमारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। जिला अस्पताल में कई मरीज मौसमी बीमारी से ग्रसित है। मरीजों की लंबी कतारें इमरजेंसी से लेकर वार्ड तक देखने को मिल रही हैं। हालांकि गर्मी को लेकर अस्पताल प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। वही सदर अस्पताल में शनिवार को परचा काउंटर से लेकर ओपीडी कक्ष तक मरीजों की लंबी लाइन देखने को मिली। 700 से अधिक मरीज ओपीडी में चिकित्सीय सलाह लेने पहुंचे। शनिवार को डायरिया के कई मरीज अस्पताल में भर्ती कराए गए। इसके अलावा बुखार की चपेट में आने से भी कई मरीज का इलाज किया गया। डीएस डॉ. नौशाद अहमद ने बताया कि अस्पताल में जांच और इलाज के पर्याप्त बंदोबस्त है। गर्मी बढ़ रही है। लोग एहतियात बरतें। सड़कों पर पसरा सन्...