रामपुर, मई 15 -- तेज धूप और बढ़ते तापमान की वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन 1300 पर्चे बन रहे हैं। गुरुवार को ओपीडी में मरीजों की लाइन लगी पड़ी है। पर्चा काउंटर से लेकर डाक्टरों के कक्ष के बाहर मरीजों की लाइन लगी है। डाक्टरों ने बताया कि गर्मी की वजह से बच्चों में डायरिया की समस्या सामने आ रही है। ऐसे में दवा के साथ-साथ उनको गर्मी से बचाव करने की सलाह दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...