गंगापार, अप्रैल 24 -- गर्मी के प्रकोप को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसरा में कोल्ड रूम बनाया गया है। यह रूम हीट स्ट्रोक एवं गर्मी से होने वाली सभी बीमारियों के इलाज के लिए उपयुक्त होगा। वार्ड में वाटर कूलर के साथ ही दवाइयों के रख रखाव के लिए फ्रिज भी उपलब्ध कराई गई है। जीवन रक्षक घोल प्रचुर मात्रा में मौजूद हैं। वार्ड में सभी प्रकार की जीवन रक्षक औषधियां उपलब्ध कराई गई है। सीएचसी के सभी डॉक्टरों एवं फार्मासिस्टों को हीट स्ट्रोक से लड़ने की पूरी जानकारी दी गई है। सीएचसी अधीक्षिका डा अंकिता पांडेय ने बताया कि हीट वेव (लू) से जान भी जा सकती है। इसलिए इससे बचाव बहुत ही आवश्यक है। थोड़ी सी सावधानी बरतकर इससे बचाव किया जा सकता है। मरीजों को लू लगने पर आइस पैड लगाया जाना अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...