रुद्रपुर, जून 1 -- खटीमा। मानसून और बारिश आने की संभावना की आड़ में वनागनिकाल में लगाए गए फायर वाचर हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही है।यदि जंगल में कही बड़ी आग लग गई तो जंगल को आग से बचाना मुश्किल होगा। बताते चले कि तराई पूर्वी वन प्रभाग के समस्त क्रू सेंटर में 159 फायर वाचर रखे गए है।प्रत्येक क्रू सेंटर में तीन वाचर द्वारा कार्य किया जा रहा है। डीएफओ पूर्वी तराई वन प्रभाग हल्द्वानी के समस्त रेंजरों को आदेश दिया गया है कि मानसून नजदीक होने और बारिश होने की वजह से जंगलों में आग लगने की घटनाएं कम हो चुकी है इसलिए रखे गए फायर वाचर कम किए जाए लेकिन अभी गर्मी का मौसम बाकी है अगर जंगलों में आग लगी तो फायर वाचर हटाए जाने के बाद आग कैसे बुझेगी। एक रेंज में 6 फायर वाचर के सहारे अगर जंगल में आग लगी तो कैसे बुझाई जाएगी।एक जुलाई से रखे गए वाचर को हट...