लखीमपुरखीरी, मार्च 17 -- लखीमपुर, संवाददाता। तीन दिन से गर्मी के चढ़े पारा ने शहर की बिजली व्यवस्था पर लोड बढ़ने लगा है। अधिक लोड़ बढ़ने पर रोस्टिंग कर सप्लाई देने की तैयारी है। गर्मी में बिजली की खपत बढ़ने से शहर सहित जिले के सभी पावर हाउस हाफने लगते हैं। इसके चलते बिजली लाइनों में खराबी के साथ ही रोस्टिंग कर किसी तरह से काम चलाया जाता है। इसका सीधा असर आम लोगों को बिजली की किल्लत के तौर पर भुगतना पड़ता है। शहर के नई बस्ती पावर हाउस पर मौजूदा समय में बिजली की खपत बढ़कर पांच से दस फीसद बढ़ गयी है। गढ़ी पावर हाउस की खपत में 15 प्रतिशत और कलेक्टेट पावर हाउस की बिजली खपत में लगभग पांच एम्पेयर रोजाना हो रही है। वहीं हम फीडरों की बात करे तो सभी पावर हाउस के फीडर में लोड बढ़ गया है। इनमें आवास विकास फीडर का लोड 90 से बढ़कर 95 एम्पियर, बस अड्डा फीडर का 70 ...