बांका, अप्रैल 25 -- बांका। एक संवाददाता शहर में गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है और बुधवार को यह 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। सुबह 7:00 बजे के बाद ही सूरज की तेज किरणें लोगों को बेहाल करने लगीं। तेज धूप और उमस के कारण राहगीरों के साथ-साथ स्कूल जाने वाले बच्चे भी खासे परेशान नजर आए। बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि इतनी तेज गर्मी में स्कूल जाना बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। वहीं, बुजुर्ग और बीमार लोगों के लिए भी यह मौसम चुनौतीपूर्ण बनता जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है। विशेषज्ञों ने लोगों को घर से निकलते समय सिर ढकने, पानी ज्यादा पीने और दोपहर के समय धूप से बचने की सलाह दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...