लखीसराय, जून 17 -- लखीसराय । एक प्रतिनिधि शहर में भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है। जहां एक ओर सूर्य की तपिश लोगों को झुलसा रही है, वहीं दूसरी ओर तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण लोग स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर चिंतित हैं। हालांकि सोमवार को मानसून की पहली दस्तक और बीच-बीच में चली ठंडी हवाओं ने कुछ हद तक राहत जरूर दी, परंतु दोपहर के बाद तेज धूप ने फिर से लोगों को परेशान कर दिया। शहर में दिन चढ़ते ही गर्मी अपना रौद्र रूप दिखाने लगती है। दोपहर के समय हल्की बारिश ने मौसम को थोड़ा राहतपूर्ण जरूर बनाया, लेकिन उसके बाद निकली तेज धूप ने स्थिति और बिगाड़ दी। गर्म हवाएं शरीर को झुलसा देने जैसी प्रतीत होने लगी हैं, जिससे हीट स्ट्रोक और अन्य मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। गर्मी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते नजर आ रहे हैं। कोई सरब...