रांची, अप्रैल 25 -- रांची, संवाददाता। रांची समेत राज्य के कई इलाकों में भीषण गर्मी के कारण बड़ी संख्या में बच्चे बीमार हो रहे हैं। रिम्स, सदर अस्पताल सहित निजी अस्पतालों में बीमार बच्चों की लंबी कतार देखी जा रही है। चिकित्सकों के अनुसार, अधिकांश बच्चे डिहाइड्रेशन (निर्जलीकरण), उल्टी, दस्त, थकावट, तेज सिर दर्द और बुखार से पीड़ित पाए जा रहे हैं। शिशु रोग विशषज्ञ डॉ राजेश कुमार ने बताया कि दो से 12 साल तक के बच्चे सबसे अधिक आ रहे हैं। सुबह की धूप और दोपहर में लू की चपेट में आकर बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। कुछ केस में बच्चों को शीघ्र ड्रिप चढ़ानी पड़ रही है। गर्मी की छुट्टी पहले घोषित करने की मांग अभिभावकों और सामाजिक संगठनों ने सरकार से भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव करने या फिर गर्मी की छुट्टी पहले करने की मांग की है। हालांकि...