औरंगाबाद, मई 14 -- जिले में बुधवार को भीषण गर्मी ने लोगों को हलकान कर दिया। दिन का अधिकतम तापमान 46-47 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। सुबह से ही सूरज की तपिश ने आग उगलनी शुरू कर दी थी। लू के थपेड़ों और चिलचिलाती धूप ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। दोपहर के समय सड़कें वीरान हो गईं, क्योंकि लोग घरों से बाहर निकलने से कतराते रहे। बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। स्कूलों से लौटते बच्चे सिर पर गमछा या रूमाल डाले हुए नजर आए। अभिभावक बच्चों को धूप से बचने के लिए पानी की बोतलें और गमछे साथ देना शुरू कर दिए हैं। कई लोग गर्मी से बचने के लिए ठंडे पेय और नींबू पानी का सहारा लेते दिखे। प्रशासन ने गर्मी को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। स्वास्थ्य विभाग ने सलाह दी है कि दोपहर 12 से 3 बजे के बीच बाहर निकलने से बचें, खूब पानी पिएं और हल्के र...