बागपत, जून 13 -- जनपद में भीषण गर्मी से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। तापमान के लगातार बढ़ने से न केवल दिन बल्कि रातों की नींद भी छीन ली है। खास बात यह है कि 41 डिग्री के तापमान में गर्मी का अहसास 47 डिग्री के पारे जितना हो रहा है जिससे आमजन से लेकर पशु-पक्षी तक बेहाल हैं। गुरुवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया। गर्मी से बचने के लिए लोग तरह तरह के उपाय कर रहे हैं, लेकिन नाकाफी साबित हो रहे हैं। वहीं युवा व बच्चे गर्मी में स्वीविंगपूल व नलकूपों में नहाते रहे। शहर के राष्ट्र वंदना चौक पर यातायात पुलिसकर्मी भी गर्मी से बचने के लिए सड़क किनारे पेड़ की छांव में वाहन चेक करते नजर आए। पुलिस कर्मियों का कहना था कि असहनीय गर्मी पड़ रही है। चंद मिनटों में ही वर्दी पसीनों से तरबतर हो रही है। इसलिए प...