बागपत, मई 19 -- दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे पर सोमवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे पाली गांव के पास भीषण गर्मी के चलते कार का टॉयर फट गया। जिसके चलते कार अनियंत्रित होकर पलट गई और बिजली लाइन के खंभों से जा टकरा गई। हादसे में कार सवार छह युवक गंभीर रूप में घायल हुए। जिन्हें राहगीरों ने टेंपो में बैठाकर जिला अस्पताल भिजवाया। वहां से उन्हें गंभीरावस्था के चलते हॉयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। परिजन घायलों को हॉयर सेंटर ले गए। हादसे के बाद से घायलों के परिजनों का रो-रोकर बुराहाल बना हुआ है। बागपत शहर के पुराना कस्बा निवासी सुहेब पुत्र नोशाद, खालिद पुत्र शमशाद, आशिफ पुत्र महताब, तमीम पुत्र निजामुद्दीन, चांद पुत्र इशाक और सावेज रविवार की सुबह घर से गाजियाबाद के नाहल मसूरी जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे पर पाली गांव के पा...