लखीसराय, मई 13 -- बड़हिया, एक संवाददाता। लगातार बढ़ते तापमान और तेज लू के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सुबह होते ही सूरज की तपिश लोगों को घरों में कैद रहने को मजबूर कर रही है। लोग बेहद जरूरी कामों के लिए ही घर से निकल रहे हैं। जिसका सीधा असर बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है। दोपहर के समय सड़कें सुनसान रहती हैं। दुकानों में ग्राहकों की संख्या नगण्य हो जाती है। तेज तपिश भरी गर्मी और लू के कारण डायरिया और लू के मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। सोमवार को स्थानीय रेफरल अस्पताल में दर्जन भर से अधिक मरीज डायरिया और लू से पीड़ित पाए गए। जिनका आवश्यक उपचार किया गया। अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक डॉ. वंदना कुमारी ने बताया कि तेज गर्मी के इस दौर में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वे धूप में निकलने से ...