मुंगेर, जून 10 -- मुंगेर, निज संवाददाता । तेज धूप और उमस भरी गर्मी के कारण जिले में दस्त व डायरिया मरीजों की संख्या बढ़ गई है। सदर अस्पताल में जून माह के 9 दिन में दस्त व डायरिया के 51 मरीज एडमिट हो चुके हैं। सोमवार को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दस्त व डायरिया के 11 मरीज एडमिट हुए। अस्पताल के आंकड़ों पर गौर करें तो मार्च से मई तक दस्त व डायरिया के 354 मरीज एडमिट होकर इलाज करा चुके हैं। मॉडल अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में दस्त व डायरिया के सभी मरीजों का उपचार किया जा रहा है। मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए मॉडल अस्पताल के द्वितीय मंजिल पर 08 बेड का पुरूष आइसोलेशन वार्ड और 8 बेड का महिला आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत दस्त व डायरिया के मरीजों को सभी प्रकार की दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है। आइसो...