रामपुर, जून 2 -- बढ़ती गर्मी के साथ बिजली कटौती लोगों को बीमार बना रही है। बुखार, पेट दर्द और दस्त की चपेट में तो लोग आ ही रहे हैं। अब लोग माइग्रेन की चपेट में भी आ रहे हैं। जिला अस्पताल के मानसिक रोग विभाग में हर रोज 40 से 50 मरीज इस समस्या के पहुंच रहे हैं। आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव होना आम है। कामकाज के तनाव के बीच इन दिनों की भीषण गर्मी व बिजली कटौती ने हर वर्ग के लोगों को परेशान कर रखा है। रात में बिजली कटौती होने पर गर्मी की वजह से लोगों की नींद भी पूरी नहीं हो रही। ऐसे में लोग माइग्रेन (आधे सिर में दर्द की समस्या) का शिकार बन रहे हैं। जिला अस्पताल के मानसिक रोग विभाग में मई माह में अब तक सर्वाधिक एक हजार से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है। मनोचिकित्सक डा. अजमी नाज ने बताया कि अधिक तापमान लोगों की सेहत पर कई तरह के नकारात्मक प...