रामपुर, मई 6 -- बार-बार मौसम में बदलाव के कारण लोगों का स्वास्थ्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। जिले में भी इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है, जहां बुखार, उल्टी और दस्त जैसी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वहीं टायफाइड के मरीज भी निकल रहे हैं। मंगलवार के दिन सुबह से ही जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ उमड़ी है। यहां डाक्टर को दिखाने के लिए लोग दूर-दराज से इलाज को पहुंचे हैं। डाक्टरों ने बताया कि मौसम परिवर्तन के कारण लोगों की सेहत प्रभावित हो रही है। इसीलिए दवा के साथ-साथ खानपान पर विशेष ध्यान दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...