नई दिल्ली, जून 2 -- पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और जम्मू के आसपास चक्रवाती हवाओं के रूप में देखा जा रहा है। हरियाणा, पूर्वी बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश से असम तक फैली निम्न क्षोभमंडल स्तर की हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। इनके चलते देश के उत्तर-पूर्व, उत्तर-पश्चिम, पूर्वी, मध्य व दक्षिणी क्षेत्रों में बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है। अगले सात दिनों तक अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 2 और 3 जून को कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में 2 और 3 जून को हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। साथ ही, गरज के साथ बिजली और 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के कठुआ में फिर दिखे 3 संद...