कटिहार, जुलाई 19 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। कटिहार के किसानों के चेहरे पर आज राहत की हल्की मुस्कान है। मौसम के बदले मिजाज ने खेतों की प्यास बुझाने की उम्मीद जगा दी है। अगले 24 घंटों में जिले के आसमान में करीब 70 फीसदी बादल छाए रहने की संभावना है, जो किसान के मन में सावन के रंग भरने जैसा है। देर शाम 6.6 मिमी तक बारिश हो सकती है, जिससे जुताई और बुआई की तैयारियों में जुटे कृषक वर्ग को खासा लाभ मिलेगा। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार के अनुसार, शुक्रवार को आसमान में 60 फीसदी बादल छाए रहे। देर रात तक बूंदाबांदी की संभावना है, जो खेतों की मिट्टी को हल्का नमीदार बनाएगी। बीते 24 घंटों में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पछुआ हवा 6 से 11 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलती रही, जिससे उमस थोड़ी कम हुई। ...