अलीगढ़, मई 30 -- फोटो, -सरकारी व निजी अस्पतालों की ओपीडी में बढ़ी त्वचा रोगियों की संख्या -साफ-सफाई का ध्यान रखने व नमी से बचने की सलाह दे रहे डॉक्टर अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उमस भरी गर्मी ने लोगों की त्वचा पर असर दिखाना शुरू कर दिया है। सरकारी और निजी अस्पतालों की ओपीडी में इन दिनों त्वचा संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। मरीजों को साफ-सफाई का ध्यान रखने व नमी से बचने की सलाह दी जा रही है। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद उमस भरे मौसम ने फंगल इन्फेक्शन और त्वचा संबंधी अन्य समस्याओं को बढ़ावा दिया है। मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल और निजी अस्पतालों में हर दिन दर्जनों मरीज खुजली, दाद, रैशेज और एलर्जी जैसी समस्याओं को लेकर पहुंच रहे हैं। त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. महेश वार्ष्णेय के अनुसार, पसीना और शरीर की नमी फंगल इन्फेक्श...