प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 12 -- पुरवा हवा के बीच उमस ने जिले के लोगों के दिन के सुकून के साथ ही रात की नींद भी छीन ली है। मंगलवार को रात का तापमान भी 30 डिग्री के पार रहा। जबकि बुधवार को दिन में लोग 42 डिग्री से अधिक तापमान में तपते रहे। सड़क पर निकले लोगों को गर्म हवाएं लू का अहसास कराती रहीं। जून माह में गर्मी से लोग पहले ही परेशान थे। चार दिन से चल रही पुरवा हवा के बीच हर रोज बढ़ती उमस ने दिन के साथ ही रात में भी लोगों की मुश्किल बढ़ा दी है। इसके चलते रात का तापमान भी लोगों पर भारी पड़ रहा है। मंगलवार रात 30.6 डिग्री तापमान के बीच उमस ने सभी की नींद उड़ा दी। यहां तक कि पंखे और कूलर की हवा भी कुछ देर बाद बेअसर होने लगी। पंखे के सामने मौजूद लोग भी पसीने से तर बतर नजर आए। बुधवार को तेज धूप के बीच दोपहर में चलती हवाएं लोगों को लू का अहसास करात...