खगडि़या, अप्रैल 9 -- खगड़िया । नगर संवाददाता भीषण गर्मी और लू से संभावित खतरों को देखते हुए अधिकारियों के साथ डीडीसी अभिषेक पलासिया ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में बैठक कर नगर विकास एवं आवास विभाग को कई निर्देश दिए। उन्होंने कहा शहर के सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और छायादार स्थान बनाएं। स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक दवाएं, ओआरएस, बर्फ एवं एयर कंडीशनिंग की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। वहीं पीएचईडी विभाग को खराब हैंडपंपों की मरम्मत कराने और साफ पानी की आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया। वहीं शिक्षा विभाग को स्कूलों में गर्मी से बचाव के लिए केवल सुबह की पाली में ही कक्षाएं संचालित करने और विद्यार्थियों को पेयजल एवं ओआरएस की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्दे...