बुलंदशहर, जून 18 -- बदलते मौसम में लोग तेजी से बीमार हो रहे हैं। बुखार के साथ टाइफाइड का हमला तेजी से बढ़ रहा है। निजी और सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में लंबी लाइन देखने को मिल रही है। गर्मी और उमस बढ़ने के कारण ही स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। मंगलवार को जिला अस्पताल में भीड़ उमड़ी रही। ओपीडी के साथ पैथोलॉजी लैब पर भी जांच कराने को लंबी लाइन नजर आई। मौसम में रोजाना बदलाव हो रहा है। कभी तेज धूप तो कभी छांव के साथ बारिश का मौसम बना हुआ है। मौसम में उतार-चढ़ाव के चलते लोगों की सेहत बिगड़ रही हे। मंगलवार को जिला अस्पताल में सुबह आठ बजे से भीड़ रही। पर्चा काउंटर से लेकर डॉक्टरों के कक्ष तक लंबी लाइन देखने को मिली। दवा काउंटर भी अपने नंबर को लेकर बहस करते नजर आए। डॉक्टरों का कहना है कि मौसम के साथ बाहर का दूषित खाना और पानी भी जिम्मेदार है। ठेलो...