भागलपुर, सितम्बर 27 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शुक्रवार को दिन एवं रात में गर्मी इस कदर बढ़ी कि बीते 17 अगस्त के बाद दूसरी बार रात का पारा 29.0 डिग्री सेल्सियस को छू सका। वहीं अधिकतम तापमान का पारा 14 जुलाई के बाद सबसे ज्यादा रहा। रात दहकने के बाद शुक्रवार को पूरा दिन गर्मी व उमस से उबला, लोग पसीने से तरबतर रहे। हालांकि शाम करीब चार बजे करीब दस मिनट तक हुई झमाझम बारिश के बाद तपन व उमस खत्म हुई और मौसम सुहाना हो गया। इस बारिश को मौसम विभाग के पैमाने पर 3.8 मिमी मापा गया। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो इसी तरह का मौसम अभी 30 सितंबर यानी नवरात्र के महाअष्टमी तिथि तक बना रहेगा। 14 जुलाई के बाद पहली बार दिन का पारा पहुंचा 36.8 डिसे पर बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन का पारा 1.6 डिग्री सेल्सियस तक उछल गया तो वही...