हाथरस, मई 29 -- फोटो:20-शहर के नयागंज बाजार में बुधवार की दोपहर को पसरा सन्नाटा। फोटो:21-शहर के मोहल्ला रमनपुर में हुए जलभराव में बुधवार को नहाते बंदर। गर्मी-उमस ने किया बेदम, बाजारों में पसरा सन्नाटा। बुधवार को सुबह से ही तेज धूप के चलते लोग रहे परेशान। दोपहर में गर्मी के चलते घर में कैद रहे लोग। हाथरस। एक बार फिर भीषण गर्मी अपना प्रकोप दिखा रही है। बुधवार को पूरे दिन सूरज की तल्ख किरणों ने लोगों को खासा परेशान कर दिया। दिनभर गर्म हवाएं चलती रहीं। पूर्व में हुई बारिश की वजह से मौसम में नमी है इसलिए उमस भी बढ़ गई है। ऐसे में लोग पसीनों से तरबतर हो रहे हैं। गर्मी के चलते लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। पूरे दिन शहर के बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। बुधवार को सुबह आठ बजे से ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। दोपहर तक अधि...