प्रयागराज, अप्रैल 28 -- प्रयागराज, संवाददाता। गर्मी आते ही शहर में चोरी की घटनाओं में वृद्धि होने से पुलिस सकते में है। शहर के विभिन्न इलाकों में लगातार चोरी के मामले दर्ज किए जा रहे है। आए दिन किसी न किसी घर या दुकान को चोर निशाना बना रहे हैं। वहीं, पुलिस चोरी की वारदात के बाद जांच में जुट तो जाती है लेकिन अधिकतर मामलों में चोरों तक नहीं पहुंच पाती है। बीते दिनों शहर में अगर चोरी की वारदात की बात करें तो पहला मामला खुल्दाबाद निवासी राजकुमार चौरसिया लीडर रोड स्थित गुमटी संचालित करते हैं। रोज की तरह रात में गुमटी का ताला बंद कर घर चले गए। अगले दिन सुबह जब गुमटी खोलने पहुंचे तो ताला टूटा हुआ था और सारा सामान चोरों ने पार कर दिया था। दूसरा मामला धूमनगंज थानाक्षेत्र के नीम सराय मुंडेरा निवासी संजय कुमार के घर चोरों ने की। दीवार फांदकर कमरे मे...