औरंगाबाद, अप्रैल 24 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान टीम। गर्मी आते ही जिले में अगलगी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। बुधवार को ओबरा, कुटुंबा व रफीगंज प्रखंड में अगलगी की घटना हुई। इनमें से अधिकांश घटना शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई है। आग पर काबू पाने के लिए हर जगह फायर ब्रिगेड टीम का सहारा लिया गया। विदित हो कि वातावरण का तापमान इनदिनों चढ़ा हुआ है। पारा 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर रहा है। ऐसे में छोटी सी चिंगारी भी अगलगी की बड़ी घटना का रूप ले रही है। हालांकि इसको लेकर प्रशासन पहले से ही सतर्क है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...