बागपत, जून 1 -- इस बार मौसम का मिजाज बार-बार बदल रहा है। शनिवार को दिनभर तेज धूप निकली रही। जिससे अधिकतम तापमान दो डिग्री चढ़कर 37 डिग्री पर पहुंच गया। दोपहर के समय तो सड़क से लेकर बाजार तक सन्नाटा पसरा रहा। लोगों पसीनों से तरबतर नजर आए, लेकिन शाम होते ही मौसम ने करवट बदल ली। आसमान बादलों से पट गया और आंधी चलने लगी। आंधी चलने से लोगों को गर्मी से तो हल्की राहत मिल गई, लेकिन शहर से लेकर गांवों तक की बिजली गुल हो गई। जिसके चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। मौसम में बदलाव का दौर जारी है। गत दिवस जहां दिनभर आसमान में काले बादल छाए रहे थे। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली थी। अधिकतम तापमान भी 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। वहीं, शनिवार को सुबह से ही मौसम का अलग नजारा देखने को मिला। दिन निकलते ही सूर्यदेव निकल आए। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, आ...