लखीमपुरखीरी, जुलाई 26 -- शुक्रवार को सुबह से ही तेज धूप ने लोगों को परेशान कर दिया। दोपहर में पारा 40 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तो बाजार भी सुनसान दिखे। तेज धूप के साथ उमस 55 फीसदी तक आद्रता ने लोगों को घर के अंदर बैठना भी मुश्किल कर दिया। उधर तेज गर्मी और उमस की वजह से नकहा ब्लाक के सरकारी स्कूल में एक छात्रा और टीचर बेहोश हो गई। हालांकि दोपहर बाद हुई रिमझिम बारिश ने राहत दी। शुक्रवार को नकहा ब्लॉक में एक टीचर बेहोश होकर क्लास में गिर गईं। जबकि इसी ब्लॉक के दूसरे स्कूल में एक बच्चा बेहोश होकर गिर गया। जानकारी के अनुसार नकहा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय अटकोहना की हेड टीचर कुहू बनर्जी कक्षा में पढ़ाते समय बेहोश होकर गिर गई। इसके बाद स्कूल में अफरातफरी मच गई है। शीघ्र ही उन्हें नकहा सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां कई घण्टों के ट्रीटमेंट के बाद...