फरीदाबाद, मार्च 27 -- बल्लभगढ़। बल्लभगढ़ में गर्मियों के दौरान पानी की किल्लत को दूर करने के लिए नगर निगम ने 13 मिनी ट्यूबवेल लगाने का फैसला किया है। इस प्रोजेक्ट पर करीब 34 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। निगम अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर सभी ट्यूबवेल स्थापित कर दिए जाएंगे, जिससे विभिन्न कॉलोनियों में पानी की आपूर्ति सुचारू हो जाएगी। नगर निगम ने उन इलाकों की पहचान की है, जहां पानी की समस्या सबसे ज्यादा बनी रहती है। आदर्श नगर और विजय नगर में तीन मिनी ट्यूबवेल लगाए जाएंगे। पुलिस चौकी सेक्टर-3 के पास छोटे पार्क में भी तीन ट्यूबवेल स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा, दीप वाटिका, पूर्वी चावला कॉलोनी, स्टाफ कॉलोनी, नाहर सिंह पार्क और शिव मंदिर पार्क के आसपास भी ट्यूबवेल लगाए जाने की योजना है। नगर निगम की इस योजना से स्थानीय ...