पटना, मई 2 -- बिहार में अधिकांश मैदानी क्षेत्र होने के चलते यहां समर पिकनिक स्पॉट गिने-चुने ही हैं। गर्मियों के मौसम में अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो पश्चिम चंपारण जिले में स्थित एक पिकनिक स्पॉट किसी स्वर्ग से कम नहीं है। इसका नाम है सोमेश्वर हिल्स। जंगल, पहाड़, नदी, वन्यजीवों का खूबसूरत संगम यह स्थान, यहां आने वाले लोगों को यादगार अनुभव देती है। सोमेश्वर हिल्स रामनगर से नजदीक पड़ता है। यहां पर्यटक अपने दोस्तों और परिवार के साथ ट्रेकिंग, कैंपिंग से लेकर बोटिंग तक कई रोमांचक गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं। सोमेश्वर हिल्स, बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में रामनगर प्रखंड के पास नेपाल सीमा पर स्थित है। यह ट्रेकिंग के लिए एक लोकप्रिय स्थान है। यह बिहार का सबसे ऊंचा पर्वतीय पठार है। इसकी ऊंचाई समुद्र तल से लगभग 3000 फीट है। गर्मी के मौसम...