नई दिल्ली, जून 8 -- गर्मियों में शार्ट्स और स्लीवलेस केवल स्टाइलिश दिखने में काम नहीं आते बल्कि ये कंफर्टेबल और गर्मी से भी दूर रखते हैं। लेकिन ऐसे कपड़ों में बॉडी में टैनिंग जल्दी हो जाती है। जिसकी वजह से हाथ-पैर काफी काले और गंदे दिखने लगते हैं। हाथ-पैर की गंदगी को साफ कर उसे चमकाने और व्हाइट बनाने में मदद करेगा ये बॉडी पॉलिशिंग पैक। नोट कर लें बनाने का तरीका। इन चीजों से बनाएं स्किन व्हाइटनिंग पैक स्किन को सफेद और चमकीला बनाने के लिए गर्मियों में इस पैक को जरूर लगाएं। ये ना केवल स्किन को चमकाएगा बल्कि गर्मी की वजह से होने वाले दानों को भी कम करने में मदद करेगा। कारण है चंदन, ये शरीर को ठंडक देने का काम करता है। तो इस पैक में चंदन जरूर मिलाएं। इन चीजों की मिलाकर बनाएं बॉडी पॉलिशिंग पैक। चावल का आटा चंदन पाउडर हल्दी आधा छोटा चम्मच गुलाब ...