नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- तेज गर्मी और सर्दी के मौसम में सूखे-फटे होंठों की समस्या से ज्यादातर लोग जूझते हैं। ये दिक्कत महिला-पुरुष से लेकर बच्चों तक में होती है। गर्मियों में चलने वाली ड्राई और गर्म हवा होंठ को सूखा बना सकती है, जिसकी वजह से लिप्स पर पपड़ी जमने लगती है और समय के साथ लिप्स काले होने लगते हैं। गर्मी के मौसम में सूखे-फटे होठों से निपटने के लिए आप कुछ टिप्स को अपना सकती हैं। यहां जानिए-सूखे-फटे होठों से बचने के लिए इस बात का रखें ख्याल सूखे होंठों के लिए डिहाइड्रेशन एक प्रमुख कारण है। इससे बचने के लिए हाइड्रेटेड रहना जरूरी है और इसके लिए पूरे दिन पर्याप्त पानी पीएं। अगर आप एसी में ज्यादा रहते हैं तो ध्यान रखें कि एसी वाले कमरे की हवा ज्यादा ड्राई होती है जो सूखेपन को बढ़ा सकती है। ऐसे में ह्यूमिडिफायर हवा में नमी जोड़ता है, जि...