नई दिल्ली, जून 9 -- गर्मियों का मौसम आते ही लोगों के कपड़े और हेयरस्टाइल दोनों बदल जाते हैं। घर के बच्चे और पुरुष खासतौर पर अपने बालों को छोटा करा लेते हैं, वहीं कुछ लड़कियां भी शॉर्ट हेयर कट करा लेती हैं। लेकिन सबसे ज्यादा दिक्कत उन महिलाओं के साथ आती है, जिनके बाल खूब लंबे होते हैं। गर्मियों में ये बाल किसी बोझ से कम नहीं लगते। पसीना, चिपचिपाहट और ना जाने कितना कुछ। ऐसा लगता है कि बस इन्हें कहीं उतार कर फेंक दिया जाए। अगर आपकी भी यही परेशानी है तो चलिए आज कुछ खास किस्म के हेयरस्टाइल जानते हैं, जो भरी गर्मी में आपको राहत देंगे। आपके लंबे बाल भी बचे रहेंगे, स्टाइल भी बना रहेगा और ज्यादा गर्मी भी नहीं लगेगी। तो चलिए जानते हैं इन समर फ्रेंडली सिंपल हेयरस्टाइल्स के बारे में।मेसी बन से मिलेगा स्टाइलिश लुक गर्मियों में बन से बेहतर कोई हेयरस्टा...