नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए ग्रीष्मकालीन तीन विशेष गाड़ियों के संचालन का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेनें अलग-अलग तिथियों में यूपी होते हुए गंतव्य को जाएंगी। यह ट्रेनें भगत की कोठी से दानापुर, आनंद विहार से सीतामढ़ी व आनंद विहार से जोगबनी के बीच चलेंगी। ट्रेन नंबर 04813 भगत की कोठी से दानापुर के बीच 23 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच चार फेरे लगाएगी। यह 24 अप्रैल की सुबह 7:15 बजे गोविंदपुरी पहुंचेगी। पांच मिनट ठहराव लेकर यह 7:20 बजे फतेहपुर-प्रयागराज के रास्ते दानापुर को रवाना होगी। शाम 5:15 बजे यह गंतव्य पहुंचेगी। वापसी ट्रेन 04814 दानापुर से चलकर 25 अप्रैल की सुबह 9 बजे गोविंदपुरी पहुंचेगी। यहां पांच मिनट रुककर यह 9:05 बजे इटावा-टूंडला के रास्ते भगत की कोठी को जाएगी।-ट्रेन नंबर 04098 आनंद विहार से सीतामढ़ी क...