नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- बात जब फैशन टिप्स की होती है तो सबसे पहला जिक्र महिलाओं का किया जाता है। उनके लेटेस्ट फैशन से लेकर ज्वेलरी और फुट वियर, सब कुछ नोटिस होता है। लेकिन आज बात लड़कियों के फैशन की नहीं बल्कि लड़कों के फैशन की होने वाली है। अगर आप इस समर सीजन अपने वार्डरोब को बदलकर खुद को ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक देना चाहते हैं तो ये फैशन टिप्स आपके बहुत काम आ सकते हैं। इस खबर में आपको बताएंगे कि इस साल गर्मियों में हल्के फैब्रिक्स, पेस्टल रंग और कैजुअल डिजाइन वाली किस तरह की लेटेस्ट ट्रेंड वाली प्रिंटेड शर्ट्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं।कॉटन लिनन शर्ट्स लड़कों के पहनने के लिए इस समर सीजन आप लिनन और कॉटन से बनी शर्ट्स को पसंद कर सकते हैं। ऐसी शर्ट्स पहनने में हल्की, सांस लेने वाली और पसीना सोखने वाली होती हैं। आप इस तरह की कमीज में ...