नई दिल्ली, अप्रैल 7 -- कच्चे आम की कढ़ी (Kache Aam ki Kadhi) गर्मियों का मौसम शुरू होते ही लोगों की भूख कम हो जाती है। लोग गर्मी से राहत पाने के लिए बार-बार ठंडा पानी पीकर ही पेट भरते रहते हैं। ऐसे में परिवार की सेहत और पोषण को अच्छा बनाए रखने के जिम्मेदारी घर की महिलाओं पर आ जाती है। अगर आप भी गर्मियों के लिए कोई ऐसी चटपटी और टेस्टी रेसिपी खोज रहे हैं, जो पोषण देने के साथ स्वाद का भी ख्याल रखें तो ट्राई करें खट्टी-मीठी आम की कढ़ी। कच्चे आम से बनने वाली यह रेसिपी ना सिर्फ बनने में बेहद आसान है बल्कि खाने में भी बेहद टेस्टी होती है। इसका स्वाद एक बार चखने वाला इसे हर साल गर्मियों में बनाने की फरमाइश करता है। तो आइए बिना देर किए जान लेते हैं कैसे बनाई जाती है कच्चे आम की चटपटी कढ़ी।कच्चे आम की कढ़ी बनाने के लिए सामग्री- -2 मीडियम साइज के कच...