नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- गर्मियों के मौसम में सब कुछ ठंडा-ठंडा ही अच्छा लगता है। वो खाने की चीजें हों या पीने का सादा पानी। जब गला सूखता है तो सबसे पहला ध्यान बस ठंडे पानी की ही तरफ जाता है। गर्मियों में तो प्यास भी कुछ ज्यादा ही लगती है। खैर, गर्मियों में पानी भी तो भभक उठता है। अगर घर में फ्रिज ना हो, तो लगे जैसे गैस पर गर्म किया पानी पी रहे हैं। ऐसे में प्यास भी नहीं बुझती, ठंडक तो दूर की बात रही। ऐसे सिचुएशन से कैसे निपटना है, आज हम इसी से जुड़ी कुछ कमाल की टिप्स ले कर आए हैं। अगर आपके घर भी फ्रिज नहीं है तो ये पुराने जमाने वाली ट्रिक्स अपनाकर आप पानी को ठंडा-ठंडा, कूल-कूल बनाए रख सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसी ही मजेदार टिप्स के बारे में।मटके का करें इस्तेमाल बिना फ्रिज के पानी को ठंडा रखने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला त...